Saturday, April 27, 2024

Important tips for preparation of Chemistry subject

 विषय- रसायन विज्ञान 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव-

परीक्षा से पूर्व की तैयारी हेतु सुझाव-

1- रसायन विज्ञान के निर्धारित पाठ्यक्रम को पढ़े तथा समय-सारिणी का निर्माण करें।

2- विगत वर्षो के बोर्ड परीक्षा के रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्रों एवं माडल प्रश्नपत्रों के पैटर्न कोसमझें तथा उन्हें हल करने का प्रयास करें। माडल प्रश्नपत्र प्राप्त करने हेतु

bteup.in  पर सम्पर्क करें।

3- सरल अध्यायों की तैयारी पहले तथा कठिन अध्यायों की बाद में करें।

4- अध्याय से सम्बन्धित मुख्य प्रकरणों को बिन्दुवार लिखकर पढ़े जिससे रिविजन करने में आसानी हो।

5- अध्याय से सम्बन्धित मुख्य प्रकरणों को फ्लोचार्ट बनाकर याद करें।

उदाहरण-

6- भौतिक रसायन सम्बन्धी अध्यायों से अंकिक प्रश्न पूछे जाते हैं। अतः अध्यायों से सम्बन्धित फार्मूलों की सूची बनाएॅ।

7- अंाकिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें।

8- कार्बनिक तथा अकार्बनिक रसायन सम्बन्धी अध्यायों के समीकरणों को लिखकर समझने का प्रयास करें।

क्रिस्टलीय ठोसों का वर्गीकरण

सहसंयोजक 

9- प्रमुख यौगिकों के विरचन की विधियों तथा रसायनिक गुणों को फ्लोचार्ट बनाकर पढे़।

10- प्रकरणों से सम्बन्धित चित्रों को बनाकर अभ्यास करें।

11- आई0यू0पी0ए0सी0 नामकरण तथा समावयवता सम्बन्धी प्रकरणों को सूची,चार्ट तथा फ्लोचार्ट बनाकर अभ्यास करें।

12- प्रकरणों को रटने के स्थान पर समझने का प्रयास करें।

परीक्षा कक्ष में ध्यान देने योग्य बिन्दु-

1- परीक्षा देते समय सर्वप्रथम प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े।

2- परीक्षा में आंकिक प्रश्नों को हल करते समय प्रयोग किए जाने वाले सूत्र, प्रतीक, इकाई इत्यादि अवश्य लिखें।

3- उत्तरपुस्तिका मं े रासायनिक समीकरण लिखते समय ध्यान दंे कि वह संतुलित हो तथा ताप, दाब, उत्प्रेरक वर्धक आदि का उल्लेख अवश्य करें।

4- उत्तरपुस्तिका में सुन्दर तथा स्पष्ट सुलेख से उत्तरों को लिखे।

5- शीर्षकों को लिखने के लिए काले तथा नीले स्केचपेन का प्रयोग करं।े

6- चित्र बनाने तथा नामाकंन हेतु रगं ीन पेनसिल का प्रयोग करंे।

7- सर्वप्रथम सरल प्रश्नों को हल करें तत्पश्चात् कठिन प्रश्नों को करे।

8- समय का ध्यान रखते हुए प्रश्नपत्र को हल करें।

9 प्रश्नों के प्रकार के आधार पर उत्तर लिखे।

10- उत्तरों को फ्लोचार्ट के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास करें।

11- उत्तरों को लिखने के पश्चात् उत्तरपुस्तिका का पुनरावलोकन अवश्य करें।

visit

click