Friday, May 17, 2024

REVALUATION/ SCRUTINY RESULT ODD SEMESTER EXAM DECEMBER 2023

 परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर 2023 result.bteevaluationकी लिखित उत्तरपुस्तिकाओं के डिजिटल पुनर्मूल्याँकन का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर 2023 के परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत कतिपय छात्र/छात्राओं द्वारा प्राप्तॉकों से असंतुष्ट होने के दृष्टिगत अपने लिखित विषयों के पुनर्मूल्यॉकन हेतु ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 28.03.2024 से 02.04.2024 के मध्य आवेदन किये गये थे।डिजिटल पुनर्मूल्यॉकन हेतु प्राप्त समस्त आवेदनों के कम में संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के डिजिटल पुनर्मूल्यॉकन का कार्य वर्तमान में परिषद से सम्बद्ध समस्त राजकीय / अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में प्रचलित है, तथा प्रमुख सचिव / अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र०, शासन / प्राविधिक शिक्षा परिषद, द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में जिन छात्र/छात्राओं के डिजिटल पुनर्मूल्यॉकन एवं Result Processing का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध लिंक RESULT पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे छात्र/छात्रा Enrollment No. एवं जन्मतिथि की सहायता से देख सकते हैं, एवं जिन छात्र/छात्राओं का डिजिटल पुनर्मूल्यॉकन का परीक्षा परिणाम अपूर्ण है। पुनर्मूल्यॉकन का कार्य पूर्ण कराकर एक सप्ताह में उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।साथ ही जिन छात्र/छात्राओ का डिजिटल पुनर्मूल्यॉकन परीक्षा परिणाम प्रदर्शित नही हो रहा है, उन्हें किसी भी दशा में परिषद कार्यालय में न भेजें।

No comments:

Post a Comment

visit

click