विषम सेमेस्टर / विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2023 की परीक्षा में समिल्लित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन
विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2023 की परीक्षा में समिल्लित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भराए जाने हेतु तिथि 18/12/2023 से 22/12/2023 तक निर्धारित की गयी थी।
जिन छात्र/छात्राओं का सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैक पेपर परीक्षा, जून-2023 के पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ हैं उनके पुनर्मूल्यांकन से सम्बंधित विषय, परीक्षा फॉर्म में बैक प्रदर्शित होंगे एवं पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त यदि पुनर्मूल्यांकन से सम्बंधित विषय बैक पेपर क्लियर हो जाता हैं तो छात्र/छात्राओं के एडमिट कार्ड में पुनर्मूल्यांकन से सम्बंधित विषय को बैक पेपर से हटा दिया जायेगा|
दिनांक: 29.12.2023 को अंतिम रूप से छात्र/छात्राओं के पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त समस्त छात्र/छात्राओं के परीक्षा फॉर्म में आवश्यक संसोधन परिषद स्तर से किया जा चुका हैं, जिसे संस्था द्वारा भरे गए परीक्षा फॉर्म में संस्था लॉग इन के माध्यम से देखा जा सकता हैं साथ ही परीक्षा फॉर्म प्रिंट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी हैं।
कुछ छात्र/छात्राओं का परीक्षा फॉर्म संस्था स्तर से नहीं भराया जा सका हैं। उक्त के परिप्रेक्ष्य में छात्रहित के दृष्टिगत सभी संस्थाओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक: 01.01.2024 से दिनांक: 03.01.2024 तक पोर्टल खोला जा रहा हैं।
वंचित पात्र छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र समयान्तर्गत भराया जाना सुनिश्चित करें। दिनांक: 03.01.2024 को मध्यरात्रि पोर्टल बन्द होने के उपरांत परीक्षा फॉर्म आवेदन हेतु किसी भी दशा में पोर्टल दुबारा नहीं खोला जायेगा।
good news
ReplyDelete