Tuesday, June 20, 2023

CAMPUS PLACEMENT CIVIL ENGINEERING STUDENT

 राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा के सिविल 
इंजीनियरिंग के 5 अभ्यर्थी  के  कैंपस प्लेसमेंट में
चयनित

GP KOTWAN

















GP KOTWAN





राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा में शुक्रवार 16 जून 2023 को

आयोजित  एक दिवसीय केंपस ड्राइव में राजस्थान के पाटिल ग्रुप की

कंपनी ने भरतपुर और गंगापुर सिटी प्लांट हेतु 5 अभ्यर्थियों का चयन

किया 

 प्रदेश भर के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के 34 छात्र छात्राओं ने

प्लेसमेंट में प्रतिभाग किया आयोजन में राजकीय पॉलिटेक्निक मनकेड़ा

आगरा, फिरोजाबाद ,औरैया ,अलापुर बदायूं ,कोटवन मथुरा, सिंदुरिया

सोनभद्र से आए विभिन्न छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया


कंपनी  के  मानव संसाधन हेड  श्री रामसेवक ने बताया कि कंपनी की

ओर से जोश से भरपूर युवाओं की टीम राजस्थान के भरतपुर एवं गंगापुर

सिटी हेतु तैयार की जा रही है।आयोजन में  कुल 34 अभ्यर्थी उपस्थित हुए,

जिनकी  लिखित परीक्षा  हुई, जिसमें 15 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

तदोपरांत साक्षात्कार मेंकुल 5 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन कियागया                                                                                                                                       चयनित विद्यार्थियों का उत्सवर्धन करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल

श्री अतुल कुमार शर्मा ने यह संदेश दिया की हमारा कॉलेज लगातार

छात्रों के उत्थान के लिए कार्यरत है और  कहा यह सभी छात्र उन सभी

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगे जो अभी फाइनल ईयर में हैं।

सिविल इंजीनियर छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा रोजगार पाना

संस्था स्टाफ के द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों का नतीजा है ।विभाग अध्यक्ष

अश्वनी कुमार मिश्रा ने चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य  की लिए

शुभकामना दी

  इस मौके  पर संस्था के डॉ. सुबोध सैनी , धीरेंद्र कुमार कुरील  नम्रता पाल ,

हिमानी खंडेलवाल ,कंचन कुशवाह ,अनुराधा कटियार ,विभा वर्मा ,

यतेंद्र  माहौर,अलका सक्सेना,  विवेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे 

GP KOTWAN



No comments:

Post a Comment

visit

click