Sunday, June 18, 2023

ADMISSION JEECUP 2023


पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा  2023 के लिए आवेदन शुरू


  जिले के एक राजकीय पॉलिटेक्निक  व दो अनुदानित पॉलिटेक्निक 

तथा 29 निजी पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की

प्रक्रिया शुरू हो गई है यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन

मथुरा के प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार शर्मा ने दी

       

      उन्होंने बताया के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी ग्रुप ए के तहत

इंटरमीडिएट साइंस या फिर आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी

अन्य ग्रुप में आवेदन कर सकेंगे इन पॉलिटेक्निक विद्यालयों में सबसे

कम फीस राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा में है जिसमें तीन

ब्रांच सिविल अभियंत्रण पेट्रोकेमिकल अभियंत्रण एवं पेंट टेक्नोलॉजी 

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम संचालित हैं 

              

      अतः    पॉलिटेक्निक में पढ़ाई के इच्छुक अभ्यर्थी अविलंब आवेदन करना

प्रारंभ कर देंग्रुप ए में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 3 वर्षीय डिप्लोमा में

प्रवेश मिलेगा जबकि फार्मेसी के अलावा शेष ग्रुपों में आवेदन करने वाले

अभ्यर्थियों को 2 वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश  होगा

 आवेदन की अंतिम तिथि 20जून  2023 तक है20 जून 2023 से 30 जून

2023 के बीच में त्रुटि सुधार कर सकेंगे इसके बाद 1जुलाई  के बाद किसी

भी दिन एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा परीक्षा के लिए

संभावित तिथि 1 से 5 जुलाई  2023 है

         प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी दिन संस्था राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन ,मथुरा

,पीएनबी पॉलिटेक्निक मथुरा, एवं अनार देवी खंडेलवाल पॉलिटेक्निक मथुरा में व्यक्तिगत

रूप से उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं




पॉलिटेक्निक में प्रवेश की अंतिम  तिथि 

         20  जून 2023

 पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ

के सचिव श्री रामरतन द्वारा बताया गया कि पॉलिटेक्निक

में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई से से बढ़ाकर

20  जून 2023 कर दी गई है जबकि विभिन्न पाठ्यक्रमों 

की  प्रवेश परीक्षा(सीबीटी) कि समय साड़ी में कोई परिवर्तन

नहीं किया गया है प्रवेश परीक्षा   की  निर्धारित   तिथि

एवं समय पर समय 1  से 5 जुलाई 2023 के मध्य

ही आयोजित की जाएगी 

     राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन कोसीकला मथुरा के प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार शर्मा के

का कहना है कि जनपद के  सभी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में पॉलिटेक्निक के

विभिन्न  पाठ्यक्रमों की जागरूकता हेतु ” पॉलिटेक्निक चलो अभियान” चलाया जा रहा है

माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से  अपने स्तर से प्रोत्साहित करने हेतु अनुरोध किया गया है जिससे  हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का तकनीकी शिक्षा की ओर रुझान बढ़ेगा 



No comments:

Post a Comment

visit

click