Monday, September 23, 2024

AAGHAZ 2024 ORIENTATION PROGRAMME

AAGHAZ 2024 ORIENATION PROGRAMME




AAGHAAZ 2024
नवप्रवेशित छात्र / छात्राओं का स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है।
आपका कॉलेज परिसर में हार्दिक स्वागत है। मैं आपमें से प्रत्येक को बधाई देना चाहता हूँ।
अंततः आप एक सरकारी संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने में सफल रहे है।
इस कॉलेज में आपका आगमन आपके जीवन की कहानी में एक नया अध्याय है
लेकिन यह अध्याय थोड़ा अलग है। पिछले अध्याय बड़े पैमाने पर आपके अभिभावक
या अन्य पारिवारिक सदस्यों द्वारा लिखे गए हैं जबकि अगले अध्याय के प्रमुख लेखक
आप स्वयं है। अब तक आपने जो सफलता प्राप्त की है उसको पीछे छोड़ दिया है।
अगला पृष्ठ नया है और खाली है अब आपको स्क्रिप्ट लिखनी है।
आपके पास अपनी कहानी की दिशा कथानक और
गति निर्धारित करने का अवसर है।





आज का यह दिन शायद इस शैक्षणिक वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज आप
शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास की एक रोमांटिक यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।
यह जितना साहसिक है उतना ही रोमांचक ओर चुनौतीपूर्ण भी है।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे
आपने अपने लिए ही चुना है न की कुछ ऐसा जो दूसरों ने आपके लिए चुना है।
जब आप इस परिसर में तीन साल रहेंगे आप नई चीजें सीखेंगे,
नया ज्ञान प्राप्त करेंगे, नये कौशल विकसित करने तथा व्यक्तिगत
मानवीय मूल्यों का संवर्धन करने का अवसर प्राप्त होगा।
जिससे आप कॉलेज के बाद के जीवन के लिए तैयार होंगे।
इस शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास की यात्रा में आप अकेले नहीं है।
हम सभी हर कदम पर आपके मार्गदर्शन समर्थन और सहयोग करने के
लिए यहाँ मौजूद हैं और आपकी मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय कैंपस में ही रहकर हर काम में
विद्यार्थियों की सुविधाओं को केंद्र में रखते हैं।
इस अवसर पर मैं आपके साथ तीन सलाह साझा करना चाहता हूँ।
1. सीखने की जिम्मेदारी स्वयं ले।
अब तक आपकी अधिकांश शिक्षा और आपका जीवन बहुत ही संरक्षित रहा है।
जिसका एकमात्र उद्देश्य़ था अच्छे कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने हुए अधिकतम अंक लाना।
आप में से अधिकांश ने बिल्कुल सटीक रूप से परिभाषित पाठ्यक्रम का पालन किया है
लेकिन अब आप कॉलेज में कम संरक्षित माहौल में प्रवेश कर रहे हैं। स्कूल एजुकेशन
प्रोफेशनल एजुकेशन से कई मायने में भिन्न है। यहाँ आप अधिक स्वतंत्र हैं साथ ही अधिक
जिम्मेदार भी होना है। आपकी जाँच करने वाला अभिभावक का संरक्षण नही है।
अब आपको अकेले ही सुनिश्चित करना है कि आप अपने व्याख्यान और प्रयोगशालाओं
में स्वंय उपस्थित हों। अध्ययन हेतु योजना विकसित करें सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान दें।
हम आपसे नये स्तर की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद करते हैं। स्वयं के प्रति जिम्मेदार
होने का एक पहलू यह भी है कि आप पहचाने की आपको कब दूसरों के सहयोग की
आवश्यकता है। यदि चीजें कठिन लगती हैं तो भागें नहीं सहायता मांगे।
हम जानते हैं कि साथियों एवं शिक्षकों का समर्थन छात्र की सफलता में बहुत महत्वपूर्ण है।


2. कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों एवं अपने समय का अधिकतम लाभ उठाएँ।


अपने इस प्रवास के दौरान आप न केवल पाठ्य पुस्तकों एवं व्याख्यानों से ज्ञान प्राप्त करेंगे 
बल्कि अपने निजी अनुभवों, आपके द्वारा बनाये गए रिश्तों तथा
आपके सामने आने वाली चुनौतियों से भी ज्ञान प्राप्त करेंगे। इन सभी अवसरों को खुले
दिमाग से स्वीकार करें। याद रखें सीखना केवल तथ्य प्राप्त करना नहीं है
यह आलोचनात्मक सोच समस्या समाधान कौशल और आसपास के दुनिया
की समझ विकसित करता है। मैं आपसे कैम्पस जीवन के सभी पहलूओं में
सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूँ चाहे वह शैक्षणिक
खेल-कूद सांस्कृतिक गतिविधियाँ या सामुदायिक कार्यक्रम हों।
कॉलेज जीवन की सबसे अच्छी चीजों में से एक अच्छी बात यह है कि यहाँ अनुभवों
की नई श्रंखला प्राप्त होती है। आपक कॉलेज में कई पाठ्येत्तर कार्यक्रमों में शामिल
होते हैं। आपकों मेरी सलाह यह है कि आप खेलकूद वाद-विवाद प्रतियोगिता अन्य
सांसकृतिक पाठ्येत्तर क्रियाओं में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करें। आप जो भी
कक्षाओं में सीखते हैं उसको पाठ्येत्तर क्रियाओं में प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त
होता है जिससे आपने कक्षा में जो भी सीखा है उसकी गहरी समझ विकसित होती है।
यह एक अविश्वसनीय रूप से समृद्ध अनुभव है जिसका आप सभी आनंद ले।
पाठ्येत्तर क्रिया का लाभ उठाने से उच्च मानवीय मूल्यों जैसे टीम स्प्रिट तथा
आपसी समन्वय से सीखने में मदद मिलती है।


3. व्यक्तिगत भिन्नताओं को स्वीकार करें।
छात्र के रूप में अपने सपनों को साकार करने के लिए आप विभिन्न पृष्ठभूमियों,
प्रदेश के विभिन्न जिलों और समुदायों से आये हैं। आप उन लोगों को जाने जा आपसे
अलग हैं। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों या किसी अन्य राज्य से अलग अलग जाति
अलग अलग धर्म का व्यक्ति हो सकता है जिसके आपके बारे में अलग विचार रूचियाँ
और दृष्टिकोण अलग अलग हो सकते हैं। आप व्यक्तिगत भिन्नताओं को स्वीकार करें।
जब आप भिन्न व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के बारे में जानेंगे तब आपसी सामंजस्य स्थापित
हो सकेगा तथा ऑर्गनाईजेशन विहेवियर डवलप होगा। साझा कार्य उद्देश्य होने से
सफलता प्राप्त करना आसान होता है।



visit

click